जुन्नारदेव/गुड़ी अंबाडा*** महाशिवरात्रि पर्व पर आगामी 13 फरवरी से विशाला जुन्नारदेव में भंडारा प्रसाद ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित होगा। ,जो पूरे 1 सप्ताह चलेगा जिसका समापन 19.फरवरी को होगा इस आयोजन में लगभग एक लाख भक्तजन अपनी उपस्थिति देकर भोजन (संपूर्ण भोजन जिसमें दाल चावल कड़ी सब्जी पूड़ी, हलवा, सलाद एवं फलहारी) प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस भंडारे की सबसे बड़ी खास बात यह है कि उक्त कार्यक्रम 24 घंटे चलता रहता है।
ज्ञात रहे कि क्षेत्र में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व होता है, क्योंकि ना सिर्फ भक्तजन इस पर्व को पूरी श्रद्धा भक्ति भाव से मनाते हैं अपितु क्षेत्र के लाखों भक्त जन इस विशाला जुन्नारदेव पहली पायरी मार्ग से महादेव मठ जाते हैं और वहां पहुंच कर पूजन पाठ कर इसी मार्ग से वापस लौटते हैं।
विशाला जुन्नारदेव में रखा जाता है भंडारा**** इस वर्ष के समय विशाला जुन्नारदेव में इस पर्व के समय हजारों भक्तजन उपस्थित रहते हैं, जिसमें कुछ पूजन पाठ जहां करते हैं, वही कुछ भक्त थक जाने के चलते यहां आराम करते नजर आते हैं इन बातों के चलते यहां भंडारा आयोजित किया जाता हैं।
भंडारे की सारी तैयारी पूर्ण शिवभक्त कमल मदान ने बताया की विशाला जुन्नारदेव में आयोजित होने वाले भंडारे की सारी तैयारी पूरी कर ली है सर्वप्रथम भगवान शिव एवं परिवार की इस स्थान पर प्रतिमा बिठाएंगे फिर विधि विधान से पूजन अर्चन कर प्रतिमा की स्थापना कर आरती करेंगे।
1 सप्ताह चलेगा भंडारा****आगामी 13.फरवरी को इस स्थान पर जैसे ही भंडारे का श्रीगणेश होगा तो यह भंडारा पूरे 1 सप्ताह चलेगा जिसका समापन.19.फरवरी को होगा। यह भंडारा (संपूर्ण भोजन जिसमें दाल चावल कड़ी सब्जी पूड़ी, हलवा, सलाद एवं फलहारी) दिन-रात चलता है यह इस बार एक लाख भक्त जन भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे ऐसा विश्वास किया जा रहा हैं।सुबह चाय बिस्किट के साथ रात दिन
संपूर्ण भंडारे(संपूर्ण भोजन जिसमें दाल चावल कड़ी सब्जी पूड़ी, हलवा, सलाद एवं फलहारी) का आयोजन करते है

