ब्रम्हाकुमारी सेवा केन्द्र बोरगांव में झंडारोहण का कार्यक्रम
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
सुख शांति सेवा केंद्र बोरगांव में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के निमित्त पर झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें निराकार परमात्मा पिता के अवतरण का यादगार 87 वीं शिव ध्वजारोहण किया गया। ध्वज के नीचे सभी ने संकल्पबधद होकर स्वयं एवं समाज को शक्तिशाली बनने – बनाने की प्रतिज्ञा की। बाद में विधिवत कार्यक्रम शुरू हुआ। अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में अपने प्रमुख उद्बोधन में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी गणेशी दीदी ने सुनाया कि आज के समाज में अज्ञान अंधकार के कारण एवं समाज में हो रहे नकारात्मक बदलाव को देखते हुए मन अशांत है समाज के हर वर्ग के व्यक्ति एवं हर धर्म की आत्माओं को राजयोग मेडिटेशन की आवश्यकता है। जिससे विचारों को एक नई दिशा एवं उर्जा प्राप्त हो। और परमात्मा को जब हम याद करते हैं जो कि सर्वशक्तियों का स्त्रोत है। वह हमें असीम शक्तियों से भरपूर कर देता है। और वह शक्तियां हमारे में सकारात्मकता को प्रवाहित करते हैं। उक्त विचार ब्रह्मा कुमारी दीदी ने व्यक्त किए
छिंदवाड़ा पारडसिंगा पंढरी बग्गू बिछूवा के भाई बहने उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्रह्माकुमार प्रकाश भाई ने किया एवं आभार व्यक्त बीके शांति बहन ने की। माधुरी बहन, ने शिव महिमा में गीत प्रस्तुत किया। एवं ब्रह्मा भोजन कराया गया।
इस मौके पर छिंदवाड़ा संचालिका ब्रम्हाकुमारी गणेशी दीदी, ओम प्रकाश भाई, सरपंच पंकज दातार कर, जेके शर्मा रेमंड जीएम, प्रदीप कालबांडे सामाजिक कार्यकर्ता, सतीश मल्लिक जेडीएस एडमिन मैनेजर, गया प्रसाद सोनी पूर्व उप सरपंच एवं सुख शांति सेवा केंद्र के सभी भाई बहन माताएं उपस्थित थे।


