नागलवाड़ी/जुन्नारदेव गुड़ी अंबाडा :- इंदौर में आयोजित प्रतियोगिता बॉक्सिंग नेशनल चैंपियन में गांव की बेटी उत्पन्ना पिता श्री राजकुमार उइके विजयी हुई विजयी होने पर संस्था की ओर से उन्हें गोल्ड मेडल दिया वैसे इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से चैंपियन आए थे इस प्रतियोगिता में जीत हासिल होने पर सर्व श्री नेपाल सिंह उइके, राजकुमार उइके, मुकेश यादव, मयूर उइके, किट्टू उईके, रोहित साहू, विजय धुर्वे, रूपेश पवार, अजय विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, सहित पूर्व सरपंच गिरजा शिवप्रसाद उइके ने बधाई दे उज्जवल भविष्य की कामना की सनद रहे कि गत 2 से 5 फरवरी 2023 तक प्रदेश के शहर इंदौर (पब्लिक स्कूल) में भिन्न भिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें देश के सभी राज्यों से एक से बढ़कर एक चैंपियन आए और सभी ने अपना अपना जौहर दिखाया जिसमें किसी को जीत तो किसी को पराजय मिली
बॉक्सिंग का खिताब उत्पन्ना के नाम
इन्हीं प्रतियोगिता में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिस का फाइनल मुकाबला मध्यप्रदेश एवं दिल्ली के बीच हुआ था जिसमे मध्य प्रदेश विजयी रहा एवं खिताब पर कब्जा जमाया इस प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान पर रहने के चलते उत्पन्ना उइके को संस्था ने गोल्ड मेडल प्रदान किया बधाई दें उज्जवल भविष्य की कामना की नेशनल स्तर पर आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत पालाचौरई साइडिंग निवासी उत्पन्ना के विजय होने पर खबर आई तो लोगों ने उत्पन्ना सहित कोच (कमलेश पवार) छिंदवाड़ा को बधाई दी एवं उत्पन्ना के उज्जवल भविष्य की कामना कीीीी है।

