कार्यक्रम के प्रसारण को जिला, तहसील, विकासखंड व ग्राम पंचायत स्तर पर देखने व सुनने की व्यवस्था करने के निर्देश
छिन्दवाडा : रविवार, फरवरी 26, 2023, 19:25 IST
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 27 फरवरी को दोपहर 3 बजे से कर्नाटक राज्य के बेलगावी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किश्त का वितरण करेंगे । इस कार्यक्रम को जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के सभी तहसीलों, जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों पर वीडियो कान्फ्रेंस की लिंक
https://pmindiawebcast.nic.in के माध्यम से देखा व सुना जायेगा । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के साथ ही सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, उप संचालक कृषि, सभी तहसीलदारों और सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रधानमंत्री के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किश्त के वितरण कार्यक्रम में अधिक से अधिक हितग्राहियों का लिंक
https://pmevents.ncog.gov.in के माध्यम से पंजीयन कराकर हितग्राहियों की कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं ।
अपर कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोवस्त कार्यालय म.प्र. ग्वालियर द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रधानमंत्री के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किश्त के वितरण कार्यक्रम में विधायक व सांसद सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिला व विकासखंड स्तर पर विधिवत आमंत्रित करें और जिला व विकासखंड स्तर पर प्रोजेक्टर/बडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण करें । जिले की ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण करें ।