मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना के अंतर्गत गत दिनों भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों की जिला स्तरीय पुरस्कार प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में जिले के विकासखंड परासिया के ग्राम सिरगोरा के श्री कल्याण यदुवंशी को 51000 रूपये का प्रथम, छिंदवाड़ा नगर के श्री रामगोपाल चौरिया को 21000 रूपये का व्दितीय और विकासखंड परासिया के ग्राम बीजागोरा के श्री ललित सूर्यवंशी को 11000 रूपये का तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किया । उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान गत दिनों ग्राम मोरडोंगरीखुर्द में जनप्रतिनिधियों और अतिथियों द्वारा विजेता पशुपालकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विभागीय सहायक संचालक डॉ.एम.के.मौर्य, डॉ.रविंद्र नागले, डॉ.राजेश चेडगे, श्री आर.एन.धारपुरे व श्री विजेंद्र वर्मा सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।