युथ ऑफ़ सौसर एसोसिएशन एवं श्री क्षेत्र अर्धनारीश्वर ज्योतिर्लिंग संस्थान मोहगांव के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन
पंद्रह वॉ रक्तदान शिविर सम्पन्न
युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन ने 15 अगस्त 2020 में की थी रक्तदान करने की शुरुआत
जब पिछले वर्ष मार्च 2020 के बाद कोरोना के विपरीत परिस्थिति में रक्त दाताओं की कमी होने के कारण सरकारी अस्पताल सौसर व छिंदवाड़ा में रक्त की कमी महसूस की इस बात को संज्ञान में लेते हुए कोरोना के इस परिस्थिति में कोई भी युवा रक्त डोनेट नहीं करना चाहता था ऐसे समय में युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन ने जिले में रक्त समूह की कमी ना हो इस को ध्यान में रखते हुए अगस्त 2020 में रक्तदान शिविर की शुरुआत की
और इस बार भी जब जिला अस्पताल में कुछ दिन पहले बहुत कम रक्त समूह यूनिट रक्त होने की बात कही गई तब युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के सदस्य द्वारा रक्तदान शिविर की पहल की जा रही है ताकि जनजागृती का यह संदेश भी दिया जा सके जो कि हमारे क्षेत्रों में अनेकों संगठन अपने-अपने आयोजन करते हैं और आयोजनों में ऐसे शिविर आयोजित करने का संदेश दिया
![]() |
जिसमें से लगभग 400 से अधिक लोगों ने प्रत्यक्ष रक्तदान दिया वही लगभग 270 सदस्यों ने आपातकालीन स्थिति में मरीजों के पास पहुंचकर रक्तदान कर सेवा दी जहां एक और गर्भवती महिलाएं और एक्सीडेंटल केस में रक्त की कमी होती है वहां रक्त समूह उपलब्ध नहीं हो पाते ऐसे में सरकारी अस्पताल सौसर की टीम और जिला अस्पताल की टीम युथ ऑफ सौसर के इस रक्तदान शिविर में हमेशा साथ देते हैं*
इस शिविर में 22 रक्तवीरो ने रक्तदान किया जिसमे नारी शक्तियों शिखा कावरे सौसर , रितिका सातपुते, दीपमाला, सोनी श्रीमती तिवारी एवं दो डॉक्टर द्वारा डॉक्टर सौरभ सूर्यवंशी तथा डॉ दिनेश ढोके के अलावा राहुल बीगाने, नरेंद्र ठोबरे किशोर कलंबे पवन चावके अजय भूते आकाश कडू योगेश बनाईत शंकर लांजेवर अभिजीत पांडे नागपुर,संदीप घोडसे सिगपुर तरुण सेठिया आमला बैतूल से युथ ऑफ़ सौसर एसोसिएशन के सदस्य के सदस्य मोहनीश हिवरकर हेमंत हिवरकर पंकज रंगारे द्वारा इस पावन पर्व पर अपना रक्तदान महादान देकर इस वर्ष शिविर लगाने का तथा दूसरों को रक्तदान के महत्व को बता कर प्रेरित करने का भी संकल्प लिया
रक्तदान शिविर का उद्घाटन मोहगांव नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे प्रदीप गुरुजी ठाकरे अर्धनारीश्वर ज्योतिर्लिंग ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र जी शर्मा उपाध्यक्ष रामेश्वर सदारंग बालकृष्ण पालीवाल अनिल वंजारी युथ ऑफ सौसर के अध्यक्ष योगेश सोमकुवर उपाध्यक्ष गोपाल कोठे इस कार्य के लिए युथ ऑफ सौसर की सराहना करते हुए अध्यक्ष संदीप घाटोडे ने शुभकामनाएं दी और आगे भी ऐसे नेक काम करते रहने के लिए कहा, तथा हमेशा टीम को सहयोग देने एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में हमेशा संगठन योगदान बात कही
इसमे इस कार्य को पूर्ण करने के लिए युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन की टीम उपस्थित थे
टीम ने सभी रक्तदाताओ का तहेदिल से धन्यवाद दिया
जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अर्धनारीश्वर ज्योतिर्लिंग संस्था के अध्यक्ष वीरेंद्र जी शर्मा के गोपाल कोठे हस्ते रक्त वीरों का पुष्प माला पहनाकर श्रीफल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी का आभार व्यक्त किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाया।



