मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जिले के सौंसर मंत छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विकास कार्यो से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया । इस अवसर पर प्रदेश के कृषक कल्याण व कृषि विकास एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल, तानाजी फिल्म में शिवाजी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता श्री शरद केलकर, राज्यसभा सांसद श्रीमती कविता पाटीदार, श्री संतोष पारिक, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नानाभाऊ माहोड़, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, श्री संदीप रघुवंशी व अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री दिवाकर वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ.श्रीमती मोनिका बिसेन व अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक और पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी के स्टालों का अवलोकन किया तथा प्रदर्शित सामग्री के संबंध में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने स्व-सहायता समूह के साथ ही अन्य महिलाओं से भी चर्चा की और उन्हें स्वरोजगार के माध्यम से सशक्त करने का संकल्प दोहराया। प्रदर्शनी में ग्रामीण आजीविका मिशन, वन, स्वास्थ्य, जनजातीय कार्य, शिक्षा, कृषि, शहरी विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण विकास और अन्य विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आज सौंसर में किया गया प्रदर्शनी का अवलोकन
February 20, 2023
0
Tags

