आज से 4 वर्ष पूर्व ही श्री शिवराय संगठन के प्रयासों एवं सौसर नगरवासियों के सहयोग से की गई थी प्रतिमा की स्थापना ।
सौसर:- आज नगर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर हिंदवी स्वराज्य संस्थापक आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज के शिवस्मारक के 4 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन के अध्यक्ष प्रदीप बिघाने सहित संगठन के सदस्यों ने महाराज की प्रतिमा का दूध दही पंचामृत एवं पांच नदियों के जल से अभिषेक कर उनका विधिवत पूजन कर माल्यार्पण किया गया । पूजन के पश्चात संगठन के सदस्य आदित्य दवंडे ने शिवघोषणा की एवं समस्त सदस्यों ने छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर विशाल भगवा ध्वज फहराया गया।
संगठन के सचिव निखिल चौरे एवम सह सचिव शुभम टेंबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से ही 4 वर्ष पूर्व 10 फरवरी 2020 को ही श्री शिवराय संगठन के प्रयासों एवं समस्त नगरवासियों के सहयोग से नगर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर शिवस्मारक का निर्माण करा कर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई थी,जिसे 10 फरवरी की रात को बलपूर्वक हटा दिया गया था । जिसे पुनः श्री शिवराय संगठन के प्रयासों एवं समस्त सौसर नगरवासियों के अपार सहयोग से 11 फरवरी को सुबह पुनः छत्रपति शिवाजी महाराज चौक सौसर पर प्रतिमा स्थापित कर सौसर स्वाभिमान की स्थापना की गई।
तब से लेकर आज तक प्रत्येक वर्ष 11 फरवरी को सौसर गौरव एवम विजय दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर श्री शिवराय संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण के साथ साथ जिला उपाध्यक्ष श्री राहुल मोहोड, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमती सुरेखा डागा, उपाध्यक्ष श्री विनोद जुनघरे, पार्षद श्री बापू ठाकरे, श्री गुड्डू उफाट एवम समस्त सौसर नगरवासी उपस्थित रहे ।


