जिले के विधानसभा क्षेत्र पांढुर्णा के विकासखंड पांढुर्णा में आयुष्मान भारत की थीम पर विकास यात्रा आज ग्राम घोघरी से प्रारंभ हुई और ग्राम छाबड़ी व धनौरा होते हुये ग्राम चिखलीमुकासा पहुंची । विकास यात्रा के दौरान ग्राम घोघरी में आयोजित सभा में ग्राम घोघरी, कोण्डाली व सावजपानीमाल, ग्राम छाबड़ी में आयोजित सभा में ग्राम छाबडी, मेट व बोरपानी, ग्राम धनौरा में आयोजित सभा में ग्राम धनौरा व उत्तमडेरा और ग्राम चिखलीमुकासा में आयोजित सभा में ग्राम नारायणघाट, चिखलीमुकासा, जामघाट, चिमनखापा व भैंसाडोंगरी के ग्रामवासी शामिल हुये। सभा के दौरान हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करने के साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान कन्या पूजन किया गया व छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । साथ ही निर्माण कार्यों के भूमिपूजन/लोकार्पण किये गये और ग्रामवासियों से आवेदन प्राप्त किये गये। विकास यात्रा के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र-छात्रायें और ग्रामीणजन मौजूद थे।