संत रविदास जयंती एवं मध्यप्रदेश सरकार की विकास यात्रा के शुभारंभ के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुष मिशन व राज्य शासन के आयुष विभाग द्वारा आगामी 5 फरवरी को प्रात: 10 से शाम 4 बजे तक जिले के सभी विकासखंडों में विकासखंड स्तरीय निःशुल्क आयुष मेलों का आयोजन किया गया है। इन आयुष मेलों में विशेषज्ञों द्वारा आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी पध्दति से निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श देने के साथ ही नि:शुल्क औषधि का वितरण किया जायेगा। संबंधित क्षेत्र के आम जनों से अधिक से अधिक संख्या में आयुष मेला में उपस्थित होकर स्वास्थ लाभ लेने की अपील की गई हैं ।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाड़े ने बताया कि जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा में कलेक्ट्रेट के सामने स्थित जवाहर पार्क छिंदवाड़ा, परासिया में शिव मंदिर परिसर परासिया, अमरवाड़ा में जगदेव मंदिर परिसर अमरवाडा, जुन्नारदेव में सी.एच.सी.परिसर जुन्नारदेव, तामिया में सी.एच.सी. परिसर तामिया, मोहखेड़ में हाई स्कूल परिसर मोहखेड़, सौसर में पुरानी में पी.एच.सी. सौसर, पांढुर्णा में नगरपालिका परिसर पांढुर्णा, बिछुआ में पुरानी पी.एच.सी.परिसर बिछुआ, चौरई में सी.एच.सी.परिसर चौरई और विकासखंड हर्रई में शासकीय अस्पताल हर्रई में विकासखंड स्तरीय निःशुल्क आयुष मेला का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि विकासखंड छिंदवाड़ा के पोला ग्राउंड छिंदवाड़ा में आयोजित आयुष मेले में बच्चों को स्वर्ण प्राशन भी कराया जायेगा । उन्होंने बताया कि इन नि:शुल्क आयुष मेलों में वात रोग, संधिवात, गाठियावात, रक्ताल्पता, चर्म रोग, पेट के रोग, पुरुष संबंधी रोग (धातुक्षय, दुर्बलता), महिलाओं संबंधी रोग (श्वेत प्रदर, रक्तप्रदर, स्त्री यौन संबंधी रोग), असंचारी रोग (मधुमेह, बबासीर, अर्श) आदि अन्य रोगों का परीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श दिया जायेगा। साथ ही आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं देवरण्य योजना, कुपोषण निवारण कार्यक्रम, आयुष क्योर एप्प, हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर आदि की जानकारी दी जायेगी । इसके अलावा योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया जायेगा और देवरण्य योजना के अंतर्गत औषधीय पौधों का वितरण किया जायेगा ।


