राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले के सभी ग्रामों और शहरी वार्डो में आगामी 5 से 25 फरवरी तक विधानसभावार विकास यात्रा का आयोजन किया गया है । यह विकास यात्रा जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संचालित होगी जिसका रूट तैयार करने के साथ ही विभिन्न दायित्वों के निर्वहन के लिये नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है । इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा जिला स्तर पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा के प्रबंधन के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, जिले के नगरपालिका/नगर परिषद के वार्डों में यात्रा प्रबंधन के लिये अपर कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया और नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा क्षेत्र के वार्डों में यात्रा प्रबंधन के लिये आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । इसके अलावा विकास यात्रा के सुचारू संचाल व प्रबंधन के अन्य कार्यो के लिये नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन कर विभिन्न दायित्व सौंपे गये ।
कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा जिले में आयोजित विकास यात्रा के अंतर्गत विकास यात्रा के दौरान संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिंह उईके, जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की व्यवस्था के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की व जिला योजना अधिकारी श्री यशवंत वैद्य, अपने अनुविभाग की विकास यात्रा की संपूर्ण व्यवस्था के लिये संबंधित राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, विकास यात्रा के लिये वाहनों व विकास रथ की संपूर्ण व्यवस्था के लिये अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया, विकास यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी संकलित कर शासन स्तर पर प्रेषित करने के लिये अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुशील कुमार गुप्ता और विकास यात्रा के दौरान नगरीय क्षेत्र के कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी संकलित कर शासन स्तर पर प्रेषित करने के लिये प्रभारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री आर.एस.बाथम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।इसी प्रकार विकास यात्रा की संपूर्ण जानकारी प्राप्त व संकलित कर ऑनलाईन अपलोड करने के लिये जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन श्री मोहन प्रजापति और जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री अतुल शर्मा, म.प्र.जनअभियान परिषद की जिला व विकासखंड स्तर पर कार्यरत ईकाईयों के माध्यम से विकास यात्रा में स्थानीय स्तर पर सहयोग के लिये जिला समन्वयक म.प्र.जनअभियान परिषद श्री पवन सहगल, विकास यात्रा में सभी विभागों से समन्वय करते हुये लोकार्पण व शिलान्यास की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने और लोकार्पण व शिलान्यास की संपूर्ण व्यवस्था के लिये कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण श्री आसिफ मंडल, संभागीय परियोजना यंत्री परियोजना क्रियान्वयन ईकाई क्रमांक-1 श्री नीलेश कुमार गुप्ता और कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें श्री संजीव सनोडिया, विकास यात्रा के लिये तैयार विकास रथ में आवश्यक विद्युत व साउंड आदि की संपूर्ण व्यवस्था के लिये अनुविभागीय अधिकारी विद्युत/यांत्रिकी उप संभाग श्री आर.के.कुशराम, विकास यात्रा की गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये उप संचालक जनसंपर्क सुश्री नीलू सोनी, सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा के दौरान आवेदन पत्रों का संकलन व उनके निराकरण की जानकारी तैयार कराने के लिये उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह और सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा से संबंधित सेक्टर अधिकारियों से समन्वय कर विकास यात्रा की जानकारी प्राप्त करने और आगामी दिवस में होने वाली यात्राओं की तैयारी करने के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिये जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री सुनील गहुखेड़कर और जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाड़े को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।


