हिंगलाज एवं पालाचौरई बस्ती हनुमान मंदिर में करेगी पूजा
:- आगामी 6 मार्च को आयुर्वेदाचार गुरुजी डॉक्टर टाटा के साथ फिल्म अभिनेत्री पूनम झवेर क्षेत्र अंबाडा आएंगी इस दौरान क्षेत्र के सुप्रसिद्ध मंदिर हिंगलाज एवं पालाचौरई बस्ती में स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगी जहां पूजा अर्चना करेगी अंत में गुड़ी पुलिस चौकी के पास निवासरत पत्रकार सरवन लाल भारती के निवास स्थान पर जाएगी जहां परिजनों से भेंट करेगी बाद में वापस छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो जाएगी बहर हाल क्षेत्र में आए दोनों अतिथियों का निवासरत जन पूरे गर्म जोशी के साथ स्वागत करेंगे
सदन रहे कि आगामी 6 मार्च एक बार फिर गुड़ी अंबाडा को धन्य करेगा क्योंकि इस दिवस मुंबई (फिल्म नगरी) से फिल्म अभिनेत्री पूनम झवेर जी आ रही है ऐसा नहीं कि यहां फिल्मी दुनिया के हीरो हीरोइन एवं फिल्म डायरेक्टर गुड़ी आज चुके हैं
*डॉक्टर टाटा का रहता है सहयोग*
क्षेत्र में जब भी मुंबई (फिल्म नगरी) से कोई अभिनेता अभिनेत्री एवं फिल्म डायरेक्टर आते हैं इसमें शत प्रतिशत योगदान डॉक्टर टाटा जी का रहता है वहां उन्हें नि स्वार्थ क्षेत्र में लाते हैं इतना ही नहीं लाने में जो रुपया खर्च होता है वहां अपने पास का खर्च करते हैं क्योंकि यह कार्य पत्रकार सरवन लाल के आग्रह पर होता है
*पुलिस सुरक्षा मौजूद रहेगी*
आगामी 6 मार्च को डॉक्टर टाटा जी के साथ जो फिल्म अभिनेत्री पूनम झवेर आ रही है वहां कुछ खतरे का समय है क्योंकि आने वाले दिनों में होली का पर्व सामने है कोई घटना ना घटित हो सके पुलिस सुरक्षा मुस्तैद रहेगी इस बात को ले पत्रकार सरवन लाल भारती स्वयं पुलिस चौकी अंबाडा सहित थाना जुन्नारदेव में लिखित आवेदन भी देंगे


