छिंदवाड़ा - छिंदवाड़ा में लगातार नाबालिग बच्चियों के साथ इंसानियत को शर्मशार करनेे वाली हृदय विदारक घटना के विरोध में जय भीम सामाजिक संगठन, ओबीसी महासभा द्वारा आज राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम जिलाध्यक्ष के माध्यम से ज्ञापन सांैंपकर इन सभी घटनाओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है एवं छिंदवाड़ा नगर के चार फाटक क्षेत्र में 5 वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुये दुराचार के मामले में पुलिस द्वारा 4-5 दिन तक मामले को दबाये जाने का विरोध किया और नाबालिग के परिवार जन को प्रदेश सरकार से 50 लाख रूपये का मुआवजा दिलवाये जाने एवं शासन द्वारा पीड़ित बच्ची का आजीवन खर्च उठाने की मांग की । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवम पहाड़े, ओबीसी महासभा के अध्यक्ष विपिन वर्मा, गणपत यदुवंशी, मोहरू पटेल, किशोर वंशकार, सागर परतेती, पप्पू गोनेकर, दिनेश इवनाती, मदन बरखाने, गोलू रोेड़े, पप्पू मण्डराह, अजय करोले, बंटी मण्डराह, पारस बंशकार, सागर परतेती, गौतम बरखानिया, परवेज खान, दुर्गाप्रसाद तिलंते, श्याम सिंह सनकत, विजय पवार, किशोर पवार, देवकरण पहाड़े, संजय बाॅक्सर, अजीत रोड़े, संतराम बंजारा, विक्की सिंगोनिया, रविन्द्र यादव, राजू नागरे, जग्गू उइके, बंटी बंशकार, अनिल बंशकार, लक्ष्मीनारायण पाटिल, आनंद तंेकाम, संतोष मदनकर, महेन्द्र मसराम, शमी अनवर, अनिल मरकाम, विक्की बंशकार, संतोष बंदेवार, सुरेन्द्र पाल, सुरेश साहू, दौलत विश्वकर्मा, दुर्गेश पाल, रिंकू उइके, सुनील निम्बालकर, कमलेश बरमैया, हिमांशु बरमैया, कुंदन मण्डराह सहित सैंकड़ो भीमसैनिक उपस्थित थे ।
सादर प्रकाशनार्थ


