जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी की प्राचार्या श्रीमती व्ही.एस.जोशी ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन परीक्षा के माध्यम से सत्र 2023-24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि में पुन: वृध्दि की गई है । अब इच्छुक आवेदक आगामी 15 फरवरी 2023 तक वेबसाइट www.navodaya.gov.in या https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/
index/Registration, https://www.navodaya.gov.in//en/home/ पर जाकर निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

