जिले के विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा में मंगलवार को लाड़ली लक्ष्मी योजना की थीम पर विकासखंड अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत चिखलीमुकासा से विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ। विकास यात्रा के दौरान सर्वप्रथम कलश पूजन व कन्या पूजन के बाद विकास यात्रा का स्वागत किया गया तथा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विभागवार जानकारी दी गई । साथ ही पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, सम्मान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान किये गये और लाभ से वंचित हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर उनके आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के लिये आश्वस्त किया गया । विकास यात्रा के दौरान जनपद पंचायत के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।


