कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और खंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री अजीत तिर्की की उपस्थिति में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ.पी.एन.सनेसर और श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 27 जनवरी से 15 मई 2023 की अवधि में 3 चरणों में संपन्न होने वाले इस कार्यक्रम को विभिन्न स्तरों पर पूर्ण करने के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व मास्टर ट्रेनर्स कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और खंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुये ।


