शिवमय हुआ लालगांव सनातन की रक्षा के लिए उमड़ा जनसैलाब
जिले की तहसील चौरई के ग्राम लालगांव में शिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्रा निकाली गई थी। यह शोभा यात्रा गांव से होते हुए मुस्लिम बहुल एरिया मस्जिद के पास पहुंची तब कुछ मुस्लिम उपद्रवियों के द्वारा यात्रा को रोक कर उनके साथ गंदी गंदी गाली गलौज एवं शोभा यात्रा पर पथराव किया गया जिसमें कुछ सनातनी घायल हुए। शाम होते होते यह खबर पूरे सोशल मीडिया पर इस तरह से चलने लगी मानो सुनामी आ गई हो। इसके बाद लालगांव से संबंधित थाने में शिकायत की गई। भारी घटना की घोर निंदा की और महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर का संकल्प लिया गया। इसी शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से जिले के छोटे-छोटे गांव तथा प्रेमी लाल गांव में एकत्रित हुए उनके मकानों को जमींदोज मात्रा में हिंदुओं ने इकट्ठा होकर रविवार को एकत्रित होकर अधूरी रह गई थी उसे पूरा करने क्रम में रविवार को यह पूरी गई। इस शोभायात्रा में पूरे कस्बे से बड़ी मात्रा में सनातन एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली किया जाए।
गई। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में सनातन प्रेमी हिंदू एकत्रित थे। इसमें विहिप और बजरंग दल भी शामिल था। लालगांव के प्रारंभ होने से यात्रा प्रारंभ की गई तथा पूरे गांव से होते हुए शांतिपूर्ण ढंग से अंतिम में यह शोभायात्रा को समाप्त किया गया। यात्रा के द्वारा जय श्री राम के नारों से पुरा एरिया गूंज उठा। एक बार लोगों को सनातन के लिए इकट्ठा देख हिंदू समाज भूरी भूरी प्रशंसा कर रहा है। सनातन प्रेमियों की मांग है कि लाल गांव का नाम बदलकर राम गांव किया जाए एवं अपराधियों के खिलाफ रासुका की धाराओं में मामला दर्ज कर


