म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल श्री ओझा ने बताया कि निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 8 फरवरी को सदस्यता सूची प्रकाशित की जायेगी और इस सूची पर 15 फरवरी तक आपत्ति प्राप्त कर 16 फरवरी को प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करने के बाद अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन किया जायेगा । रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरूध्द 17, 20 व 21 फरवरी तक अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील प्रस्तुत की जा सकेगी तथा अपीलीय अधिकारी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरूध्द अपील प्राप्त होने की स्थिति में 28 फरवरी तक अपील का निराकरण करेंगे और 3 मार्च तक राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी को अंतिम सूची प्रस्तुत की जायेगी । उन्होंने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अन्य प्रतिबंधात्मक आदेशों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश भी दिये हैं ।
ग्राम रंगारी तालाब की एक सहकारी समिति के संचालक मंडल के निर्वाचन में सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने के लिये रजिस्ट्रीकरण व अपीलीय अधिकारी नियुक्त
February 01, 2023
0
म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल श्री एम.बी.ओझा द्वारा म.प्र.सहकारी सोसायटी नियम 1962 के नियम 49-ग(2) के प्रावधानों के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले के ग्राम रंगारी तालाब की मनु मत्स्योद्योग सहकारी समिति मर्यादित के संचालक मंडल के निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने के लिये सहकारी निरीक्षक श्री पी.सी.माहोरे को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा उपायुक्त सहकारिता छिंदवाड़ा को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। सदस्यता सूची प्रकाशन की प्रक्रिया 8 फरवरी से प्रारंभ होगी और 3 मार्च को समाप्त होगी ।
Tags


