
छिन्दवाड़ा।
08 फरवरी 2023, दिन बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सत्संग प्रमुख दादा महेंद्र वेदक जी का छिन्दवाड़ा आगमन होगा। जहां श्री वेदक सर्वप्रथम जिले के अमरवाड़ा में संगठन पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। 08 फरवरी 2023 की दोपहर 3:00 बजे वे निजी वाहन से परासिया प्रस्थान करेंगे। परासिया पहुंचकर जिला बैठक में सम्मिलित होंगे। जिसके उपरांत शाम में सत्संग कार्यक्रम में भाग लेकर रात्रि विश्राम करेंगे। दिनाँक 9 फरवरी 2023 को वे परासिया से छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय पहुंच जिला बैठक में शामिल होंगे। शाम 6 बजे ग्राम सोनखार में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 10 फरवरी 2023 को सुबह 11:00 बजे छिन्दवाड़ा से वाया चौरई जिला सिवनी के लिए प्रस्थान करेंगे।
--

