जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के 13 ग्रामों और 44 वार्डो में प्रधानमंत्री
आवास योजना की थीम पर विकास यात्रा का आयोजन
![]() |
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में जिले के विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, छिंदवाड़ा, परासिया और पांढुर्णा में 8 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना की थीम पर 13 ग्रामों और 44 वार्डो में विकास यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें 63 ग्रामों के ग्रामवासी और 52 वार्डो के नगरवासी शामिल होंगे । विकास यात्रा के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में हितलाभ वितरण के साथ ही विभिन्न योजनाओं में छूटे हुये हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त कर उन्हें लाभान्वित करने का कार्य किया जायेगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 फरवरी को विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव में विकास यात्रा प्रात: 8 से शाम 6 बजे तक नगरपालिका जुन्नारदेव के 10 वार्डों में जायेगी और वार्ड क्रमांक-10 में सभा होगी जिसमें वार्ड क्रमांक-एक से 10 तक के वार्डवासी शामिल होंगे। विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा में विकास यात्रा प्रात: 9 से 11 बजे तक ग्राम चिखलीमुकासा, प्रात: 11:15 से दोपहर 12:45 बजे तक ग्राम राफा, दोपहर एक से 2:30 बजे तक ग्राम साजवा, दोपहर 2:45 से 4:15 बजे तक ग्राम घोघरी और शाम 4:30 से 6 बजे तक ग्राम सोनपुर जायेगी । विकास यात्रा के दौरान ग्राम चिखलीमुकासा में आयोजित सभा में ग्राम वरधिया, झगड़ाबोह, कुदवारी, कोसमी, खमरा राजाराम, हिवरासानी, चिखलीमुकासा, चनेरी, ग्राम राफा में आयोजित सभा में ग्राम सारसडोल, राफा, सारियापानी, बांकी, बेहरिया चारनखापा, झिरपानी व चांदगांव, ग्राम साजवा में आयोजित सभा में ग्राम उमरिया, लाटगांव, साजवा, दीघावानी व कहुआ, ग्राम घोघरी में आयोजित सभा में ग्राम घोघरी, कोपाखेड़ा, मेहलोन, पथरकटी, खमराअड़कु व बंधी और ग्राम सोनपुर में आयोजित सभा में ग्राम सोनपुर, पुरतला, सेजवाड़ा, बाम्हनवाड़ा, नांदनवाड़ी, रंगपुर, ढोडाकुही, पीपरपानी व भुड़कुमढाना के ग्रामवासी शामिल होंगे । विधानसभा क्षेत्र चौरई में विकास यात्रा प्रात: 8 से शाम 6 बजे तक नगरपालिका चौरई के 15 वार्डो में जायेगी और प्रात: 8 से 10 बजे तक वार्ड क्रमांक-8 चमनघाटी तिराहा, प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक वार्ड क्रमांक-5, दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक वार्ड क्रमांक-11 और शाम 4 से 6 बजे तक वार्ड क्रमांक-14 में सभा होगी जिसमें संबंधित वार्डो के वार्डवासी शामिल होंगे । विधानसभा क्षेत्र सौंसर में विकास यात्रा प्रात: 8 से 10 बजे तक ग्राम नवलगांव, प्रात: 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक ग्राम जाखावाड़ी, दोपहर एक से 3 बजे तक ग्राम सारंगबिहरी और दोपहर 3:30 से शाम 5:30 बजे तक ग्राम अडवार जायेगी । विकास यात्रा के दौरान ग्राम नवलगांव में आयोजित सभा में ग्राम नवलगांव, केकड़ा व रैपुरा, ग्राम जाखावाड़ी में आयोजित सभा में ग्राम जाखावाड़ी, थावरीखुर्द व बोडी, ग्राम सारंगबिहरी में आयोजित सभा में ग्राम सारंगबिहरी, भंडारकुंड, करेर, ग्वारा, कोसमढाना व उमरिया और ग्राम अडवार में आयोजित सभा में ग्राम अडवार व गोहजर के ग्रामवासी शामिल होंगे ।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा में विकास यात्रा नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा में प्रात: 9 से शाम 6 बजे तक वार्ड क्रमांक-32 के बरारीपुरा, पटेल कालोनी व शरण कांप्लेक्स, वार्ड क्रमांक-39 के चित्रकूट कांप्लेक्स, चर्च कम्पाउंड व विवेकानंद कालोनी, वार्ड क्रमांक-40 के गुरैया रोड, बजरंगनगर व संचार कालोनी और वार्ड क्रमांक-41 के सुन्दरदेवरे नगर, राजनगर व सिविल लाईन जायेगी । यात्रा के दौरान साईं मंदिर के पास दोपहर 12:30 बजे और पंचशील कालोनी के ग्राउंड में शाम 5 बजे सभा होगी जिसमें संबंधित क्षेत्रों के वार्डवासी शामिल होंगे । विधानसभा क्षेत्र परासिया में विकास यात्रा प्रात: 9 से शाम 6 बजे तक वार्ड क्रमांक-एक चिखली बस्ती व प्राथमिक शाला न्यूटनचिखली, वार्ड क्रमांक-2 में खंडेरा मोहल्ला व साहू मोहल्ला, वार्ड क्रमांक-13 पिपरिया रोड, वार्ड क्रमांक-14 त्रिमूर्ती चौक, वार्ड क्रमांक-15 गणेश मंदिर, वार्ड क्रमांक-3, 11 व 12 मुख्य बस स्टैंड से होते हुये वार्ड क्रमांक-5 से 10 तक होते हुये वार्ड क्रमांक-4 दुर्गा चौक जायेगी । यात्रा के दौरान वार्ड क्रमांक-एक में प्रात: 8 बजे, वार्ड क्रमांक-4 में दोपहर 12 बजे, वार्ड क्रमांक-9 में शाम 4 बजे और वार्ड क्रमांक-6 में शाम 6 बजे सभा होगी जिसमें संबंधित वार्ड के वार्डवासी शामिल होंगे । विधानसभा क्षेत्र पांढुर्णा में विकास यात्रा प्रात: 8 से 10 बजे तक ग्राम धावड़ीखापा, प्रात: 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक ग्राम परसोड़ी, दोपहर एक से 3 बजे तक ग्राम गुजरखेड़ी और दोपहर 3:30 से शाम 5:30 बजे तक ग्राम राजोराकला जायेगी । यात्रा के दौरान ग्राम धावड़ीखापा में आयोजित सभा में ग्राम नीलकंठ व धावड़ीखापा, ग्राम परसोड़ी में आयोजित सभा में ग्राम परसोड़ी, खेड़ीधान व कामठीखुर्द, ग्राम गुजरखेड़ी में आयोजित सभा में ग्राम गुजरखेड़ी, जुनापानी व अंबाड़ाखुर्द और ग्राम राजोराकला में आयोजित सभा में ग्राम राजोराकला, दुधा, चिचघाट, उमरीकला, जटलापुर व लव्हाना के ग्रामीणजन शामिल होंगे ।


