दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना जरूरतमंद व्यक्तियों का आर्थिक विकास करने के साथ ही उन्हें आत्म निर्भर बना रही है जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है । छिंदवाड़ा शहर के श्री आशीष वर्मा ऐसे ही जरूरतमंद व्यक्ति हैं जो इस योजना के माध्यम से किराना का व्यवसाय प्रारंभ कर और इस योजना का लाभ लेकर आर्थिक रूप से सुदृढ़ होने के साथ ही आत्मनिर्भर होते जा रहे हैं ।
छिंदवाड़ा शहर के श्री आशीष वर्मा ने बताया कि पूर्व में वे छोटा सा पानठेला का व्यवसाय करते थे जिसमें उनकी बहुत कम बचत होती थी । परिवार की जरूरत और अनुभव के आधार पर रोजगार को बढ़ाने की जब उनकी इच्छा हुई तो उनके पास पर्याप्त पूंजी नहीं थी । इस दौरान उन्हें ज्ञात हुआ कि दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से किसी व्यवसाय के लिये ऋण प्राप्त हो सकता है तो उन्होंने नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा की ऋण शाखा से सम्पर्क किया। यहां से उन्हें दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत मुझे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का आवेदन प्रदाय कर योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही किराना व्यवसाय के लिये उनका ऋण का आवेदन बैंक को भेजा गया । बैंक ऑफ महाराष्ट्र की छिंदवाड़ा शाखा द्वारा उन्हें सर्वे के बाद ऋण स्वीकृति प्रदान की गई और बैंक द्वारा सभी दस्तावेज लेकर ऋण वितरण की कार्यवाही की गई। बैंक द्वारा उन्हें दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से एक लाख 50 हजार रूपये का ऋण प्राप्त हुआ । इस व्यवसाय से उन्हें अब 15 से 20 हजार रूपये प्रति माह की बचत होने लगी है। श्री आशीष वर्मा कहते हैं कि शासन की स्वरोजगार योजनायें स्वयं के रोजगार को स्थापित करने और बढ़ाने में बहुत ही मददगार हैं। स्वयं का व्यवसाय करने वालों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए वे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, जिला प्रशासन, बैंक और नगरपालिक निगम को धन्यवाद दे रहे हैं।


