जुन्नारदेव ----- शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई स्वयंसेवीका रुबीना खान के जन्मदिवस पर पौधारोपण किया गया। पौधरोपण महाविद्यालय परिसर में शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के प्रभारी प्राचार्य डा ए के टाडेकर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रश्मि नागवंशी के नेतृत्व में जन भागीदारी अध्यक्ष अंकित सोनी के सहयोग से किया गया जिसमें जनभागीदारी सदस्य राहुल नीरापुरे, डॉ संगीता वाशिंगटन, प्रो आरके चंदेल, छात्रा सरोज कुमरे, पूनम उइके की उपस्थिति रही।


