छिंदवाड़ा. श्री शक्ति ट्रस्ट एवं संस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी आश्रम खजरी ने गत 3 दिसम्बर को पूरे जिले में गीता ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करवाया था । जिसमें जिले के हजारों स्कूलों के लगभग 47 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था । हमारे शास्त्रों में गीता , गंगा और गाय का विशेष महत्व है । श्री मद भगवदगीता समस्त मानव कल्याणार्थ ग्रन्थ है । बच्चों में , विद्यार्थियों में गीता ज्ञान का संचार हो , सनातन संस्कृति के महत्व से अवगत हों , इस निमित्त प्रतिवर्ष ऐसे आयोजन सम्पन्न करवाये जाते हैं । श्री योग वेदांत सेवा समिति ने 3 दिसम्बर के 2 माह पूर्व ही ब्लाक स्तर की सभी समितियों के माध्यम से गाँव - गाँव के सभी सरकारी , अर्धसरकारी एवं प्रायवेट स्कूलों में पहुँचकर लिखित प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई । जिसमें लगभग 5 हजार विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत अंक लाये , उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किये ; वहीं अन्य विद्यार्थियों को सत्साहित्य , ऋषि प्रसाद , श्रीमद भगवदगीता एवं अन्य जीवन उपयोगी साहित्य भेंट स्वरूप दिया । समिति ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उनके माध्यम से ही प्रमाण पत्र वितरण करवाये । मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य ललिता घोंघे , अंत्योदय समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला भाजपा कोषाध्यक्ष विलास घोंघे , लिंगा ग्राम के सरपंच रूपेश कराड़े गागी वाड़ा की सरपंच सँगीता परतेती , खापा कला के सरपंच राहुल वर्मा उपस्थित रहे । इस दैवीय कार्य मे साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ,खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरूकुल की संचालक दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , विशाल चवुत्रे ,सुजीत सूर्यवंशी , सुभाष इंग्ले , अशोक कराडे , शम्भूदयाल साहू महिला समिति से सुमन दोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , दीपा डोडानी , डॉ. मीरा पराडकर , पूनम मक्कड़ , शिवानी साहू आदि ने अपनी अपनी सेवाए दी ।


