कर रहे हैं घोटाले पर घोटाला ग्राम पंचायत पालचौरई के अंतर्गत आने वाली राशन दुकान गेहूं बीपीएल कार्ड वाले लोगों को घुन से भरे गेहूं को दिया जाता है गेहूं के हर एक दाने में रहते हैं घुन के छेद और मट्टी घुन से भरे हुए गेहूं के दाने ऐसे घटिया क्वालिटी का राशन वितरण किया जा रहा है गवर्नमेंट पहुंचा रही हे अच्छा गेहूं और चावल के दाने लेकिन वितरण कर राशन उसे उच्च दामों में बेचकर घटिया से घटिया माल बीपीएल गरीब लोगों एवं असहाय लोगों को ऐसा गेहूं का दाना वितरण किया जाता है गरीब और मजदूर मध्यम वर्ग के व्यक्ति मजबूरी में ऐसा दाने को खाने को तैयार है ऐसा कई पूर्व समय से चला आ रहा है इस फ़ोटो में आप पूरी तरह देख सकते हैं कि घुन से भरे गेहूं के बोरे के अंदर गेहूं के बोरे के ऊपर चारों तरफ घुन से भरी हुई गेहूं और चावलों की राशन दुकान चल रही है। मैनेजर से और सेल्समैन का कहना है कि ऐसा गेहूं ऊपर से ही आ रहा है।
मंगलवार के दिन वितरण किया जा रहा था अनाज जिसमें गरीबी रेखा के नीचे वाले लोगों को शक्कर वितरण किया जाना था फिर भी शक्कर होते हुए भी सोसाइटी के सेल्समैन एवं वितरण करने वालों के द्वारा शक्कर का वितरण नहीं किया गया पंचों के कहने के बाद शक्कर का वितरण चालू किया गया।
गेहूं खरीदी केन्द्र घोघरी । खरीदी केन्द्र क्रमंक कोड 52136053/52136052(2336035) आदि सहकारी समिति मर्या. घोघरी ।
में क्या सरकारी खरीदी इस तरह ही होती है क्या जिसमे कचर ब मिट्टी मिलाबाट होती है।
दिनों से पालाचोरई में गला दुकान के गेहूं का वितरण नही करने से सरकारी गेहूं सड़ गया व घुन कर आटा के समान हो गया। फिर वही गेंहू का वितरण किया जा रहा था। जिसको पैसा एक्ट समिति अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष व सचिव एवं पंचो के द्वारा खराब गेंहू का वितरण को तत्काल बंद कराया गया।
सहकारी समिति अनाज दुकान पालाचौरई में पीने के पानी की व्यवस्था भी सोसाइटी सेल्समैन एवं मैनेजर के द्वारा नहीं की गई जिससे जनता पानी की समस्या को लेकर परेशान नजर आती रही। सुलभ शौचालय भी ना होने के कारण होना पड़ता है परेशान। मैनेजर एवं सेल्समैन के द्वारा आश्वासन दे दिया जाता है जनता को पानी और सुलभ शौचालय की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाएगी फिर भी व्यवस्था नहीं की जाती है । कई दिनो से ऐसा ही चला रहा है सोसाइटी पालाचौरई में ।

