*छिंदवाड़ा,* महाशिवरात्रि पर चाँद क्षेत्र के लालगांव में हुए विवाद के बाद आज शांति की अपील करते हुए छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, एसपी विनायक वर्मा लालगांव पहुंचे। अधिकारियों ने ग्राम के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की और ताजा हालातों की समीक्षा की। बैठक में ग्राम के सभी पक्षों को सुना गया और सभी से परिस्थिति में शांति बनाए रखने की अपील की। कलेक्टर-एसपी ने कहा कि गांव में माहौल शांति प्रिय रहे और सभी के बीच आपसी समन्वय बना रहे, यह गांव के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। लालगांव के ग्रामीणों ने आपस में मिलजुलकर रहने का संकल्प लिया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आपस में गले मिलवाया। इस अवसर एडीएम ओमप्रकाश सनोडिया, एएसपी संजीव उइके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर-एसपी पहुंचे लालगांव, शांति की अपील करके कहा- सभी लोग आपसी सौहाद्र के साथ रहें व सभी को शपथ दिलाई
February 21, 2023
0
Tags


