गुड़ी अंबाडा....इस दौरान नेत्र शिविर, जनरल चेकअप, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल्य रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग, विशेषज्ञ सहित अन्य बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा लगभग 450 मरीजों की जांच की गई। 54 व्यक्ति के द्वारा किया गया रक्तदान।
गुढ़ीअम्बाड़ा --- 12 फरवरी को मरहूम कौश अली का जन्मदिन होने की वजह से फाउंडेशन के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन होता है एवं कौशर अली के द्वारा अपने जीवनकाल मे समाज सेवा व जनहित के कार्यो मे अपनी अग्रणी भूमिका निभाई जाती रही है। इसी को देखते हुए जनहित में इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में कि ग्राम पंचायत पालाचौरई के अंतर्गत आने वाले बालक माध्यमिक शाला गुढ़ी प्रांगण में कौशर अली फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच व संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण का मेगा शिविर लगाया गया इस शिविर के माध्यम से लगभग 450 ग्रामीण लाभान्वित हुए जिनके स्वास्थ्य की जांच व नेत्र की जांच कर दवाइयां वा चश्मे वितरित किए गए इसके अलावा लगभग 20 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित किए गए जिनका ऑपरेशन लायंस हॉस्पिटल परासिया में किया जाएगा। इस दौरान लायंस हॉस्पिटल परासिया के विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा लगभग 158 लोगों के नेत्र की जांच की गई एवं 20 मरीजों को ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया जाएगा वहीं अन्य मरीजों को चश्मे व दवाइयों का वितरण किया गया इसके अलावा विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा 32 मरीजों के दांतो की जांच की गई एवं 61 सामान्य बीमारी से ग्रसित मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं 50 हड्डी के रोगों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया इसके अलावा चर्म रोग, हृदय रोग, सिकल सेल, शिशु रोग, सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई इसके अलावा रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमें लगभग 54 व्यक्तियों के द्वारा रक्तदान किया गया
115 महिलाओं को सिलाई में प्रशिक्षित होने पर बांटा गया प्रमाण पत्र एवं चार महिलाओं को लकी ड्रा के माध्यम से दी गई सिलाई मशीन।
आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करते हुए कौशर अली फाउंडेशन के द्वारा सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 115 महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इसके साथ ही लकी ड्रा के माध्यम से प्रशिक्षित 4 महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की गई इसके अलावा स्कूल सहित अन्य बच्चों के अलावा उपस्थित महिलाओं व नागरिकों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं विजेताओं को पारितोषिक दिया गया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान क्षेत्र के स्थानीय संवाददाता व पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। मंच का संचालन शगुफ्ता नाज के द्वारा किया गया।इस अवसर पर जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, मुख्य महाप्रबंधक कन्हान एरिया बी० रामाराव, एसटी एससी आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे, सहित कौशर अली फाउंडेशन के संचालक जावेद अली बेग, मैसर अली बेग, इलियास सिद्दीकी, याकूब सिद्दीकी, सानिया कुरैशी, नूरनाज मैडम, कमलराय, हेमराज पवार, अंसार खान,शेख वसीम (राजा) एवं मुस्लिम विकास परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे, इस मेगा स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम मे कौशर अली फाउंडेशन के सदस्य, अंजुमन कमेटी गुढ़ीअम्बाड़ा,व स्याल एवं यंग मुस्लिम कमेटी गुढ़ीअम्बाड़ा सहित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा है।

