प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिवस सौंसर में संपन्न छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उनकी प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में लाड़ली हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत बनाये गये बोर्ड पर अपने विचार व्यक्त कर लाड़ली बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया गया । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटियों के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुये लिखा कि “पढ़ते जाओ, आगे बढ़ते जाओ । बेटी है तो कल है । साथ तुम्हारे, तुम्हारा मामा ।“
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या पूजन भी किया और उनका आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर प्रदेश के कृषक कल्याण व कृषि विकास एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल, तानाजी फिल्म में शिवाजी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता श्री शरद केलकर, राज्यसभा सांसद श्रीमती कविता पाटीदार, श्री संतोष पारिक, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नानाभाऊ माहोड़, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, पूर्व विधायक सर्वश्री चौधरी चंद्रभान सिंह, पंडित रमेश दुबे, नत्थन शाह कवरेती, ताराचंद बाबरिया व मारोतराव खवसे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री कन्हईराम रघुवंशी, सर्वश्री शेषराव यादव, उत्तम ठाकुर, राजू परमार व टीकाराम चन्द्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संभागीय कमिश्नर श्री बी.चन्द्रशेखर, आई.जी.श्री उमेश जोगा, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री दिवाकर वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, एसडीएम सौंसर श्री श्रेयांस कुमट, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, एसडीएम पांढुर्णा श्री आर.आर.पांडे, एसडीएम परासिया श्री मनोज प्रजापति, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ.श्रीमती मोनिका बिसेन व अन्य अधिकारी गणमान्य नागरिक, पत्रकार और बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत बोर्ड पर बेटियों के संबंध में विचार व्यक्त कर लाड़ली बालिकाओं का किया उत्साहवर्धन
February 21, 2023
0
Tags


