अमरवाड़ा विधानसभा के विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह द्वारा भागवत आयोजन समिति को 10000/- रूपये एवं चरूढाना मैं क्रिकेट खिलाड़ी को 5000/- की राशि कुल 15000/- की राशि प्रदान की गई
बटकाखापा--- हर्रई विकास खंड के अंडोल,धनौरा जागीर,पलानी,कोठिया,खिरदा,तिन्सई इन ग्रामों के बीचों-बीच हरद नदी के तट पर स्थित म्रगन्नाथ धाम भोले शंकर का स्थान मूर्ति विराजमान हैं, पार्वती की गुफा, दर्शक दूर -दूर से दर्शन करने आते हैं महाशिवरात्रि के पावन उपलक्ष्य मैं प्रतिवर्ष अनुसार यहां सप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन किया गया,कथा वाचक डॉ.अम्रता करूणेशवरी देवी जी द्वारा किया गया इस भावगवत का श्रवण करने महाआरती में सम्मिलित होने अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह पहुंचे साथ पर्यवेक्षक शैलू सेंगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील नेमा, समन्वयक अशोक पालीवाल, पप्पू राजेश नेमा,बरकत खान, ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष पारस बाथरी, जयकुमार डेहरिया डेहरिया जिला युवक कांग्रेस महामंत्री छिन्दवाड़ा, कुलदीप डेहरिया क्षैत्रिय युवक कांग्रेस अध्यक्ष आदि उपस्थित थे,इस कार्यक्रम मैं चार चांद लगाने प्रतिवर्ष अनुसार धनौरा जागीर से भगवान भोलेनाथ की बरात रथ, घोड़े,डीजे -बाजे के साथ म्रगन्नाथ धाम पहुंचे जहां भगवान भोलेनाथ माता पार्वती की विवाह की झांकी दिखाई गई एवं समस्त ग्रामवासी धनौरा जागीर भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा निकालने में सहयोग मिला शिव समिति धनौरा जागीर द्वारा म्रगन्नाथ धाम में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया,भागवत कथा आयोजन मैं समस्त ग्रामवासी क्षैत्र वासी का सहयोग मिला भागवत कथा यजमान समस्त युवा साथी, क्षैत्रवासी , ग्रामवासी का सहयोग मिला,इस भागवत कथा रसपान करने पुन्य लाभ अर्जित करने हजारों संख्या जनसैलाब उमड़ा ।महाआरती विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह द्वारा की गई।
इस महान रैली में धनोरा चौकी द्वारकापाल आरक्षक हर्षित शर्मा आरक्षक सूरज पुलिस का मोर्चा संभालने में रहा विशेष योगदान


