कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर बैंक से संबंधित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की । उन्होंने विभागवार लक्ष्य पूर्ति की विस्तृत समीक्षा की और अभी तक स्वीकृत सभी प्रकरणों में ऋण राशि का वितरण त्वरित गति से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही बैंक संबंधी योजनाओं में जिले के किन-किन क्षेत्रों से आवेदन प्राप्त हुए हैं और कौन से क्षेत्र छूटे हुए हैं, इस संबंध में क्षेत्रवार विस्तृत डाटा प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हरेंद्र नारायण बैंक संबंधी योजनाओं से जुड़े सभी विभागों के प्रमुख और बैंकर्स उपस्थित थे।


