लोधीखेड़ा के जैन मंदिर में कलसा रोहन हुआ
इसके पूर्व कलसा रोहन की बोलियां हुई, जिसमें कलसा रोहन का सौभाग्य लोधी खेड़ा के जैन परिवार को मिला|
नगर के जैन मंदिर से जैन समाज बंधु द्वारा 14 ग्रंथ पालकी की शोभायात्रा सहित जिनवाणी माता की पालकी निकाली गई, जिसका जगह-जगह स्वागत हुआ,गाजे-बाजे से निकली शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए बाजार चौक,स्टेशन रोड, सत्यनारायण मंदिर होते हुए मंदीर पहुंची| तदुपरांत मंदिर में कलश रोहन का कार्यक्रम बसंत महाराज के कर कमलों से 11 कलशो का स्थापना किया गया ।



