छिंदवाड़ा जिले में आबकारी विभाग ने एक बार फिर साफ संदेश दे दिया है कि अवैध शराब के खिलाफ अब कोई ढिलाई नहीं होगी। यह कार्रवाई 17 जनवरी 2025 को की गई, जब आबकारी विभाग की टीम ने जामई आबकारी वृत्त के अंतर्गत आने वाले ग्राम मंडी टोला, मुंडी ढाना और आमाढाना में एक साथ दबिश देकर अवैध शराब के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की।
कलेक्टर हरेंद्र नारायण के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त बी.आर. वैद्य के मार्गदर्शन में जिले भर में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें टीम को 50 बल्क लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब बरामद हुई।
सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से इन इलाकों में कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। विभाग ने पहले गुप्त रूप से निगरानी की, पुख्ता जानकारी जुटाई और फिर एक साथ तीन गांवों में दबिश देकर अवैध गतिविधियों पर सीधा प्रहार किया।
कार्रवाई के दौरान बरामद शराब को मौके पर ही जब्त कर लिया गया और मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधन 2000) की धारा 34(1) क के तहत कुल 4 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए गए हैं। मामले की जांच कानूनी प्रक्रिया के अनुसार आगे बढ़ाई जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में आबकारी वृत्त प्रभारी अनिकेत पटेल और आरक्षक राजकुमार यदुवंशी की सक्रिय भूमिका रही। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह केवल शुरुआत है और आगे भी ऐसे क्षेत्रों पर लगातार नजर रखी जाएगी, जहां अवैध शराब की गतिविधियों की आशंका रहती है।
अवैध शराब सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि यह जनस्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा है। कच्ची शराब के सेवन से हर साल कई लोग गंभीर बीमारियों का शिकार होते हैं और कई बार जान तक चली जाती है। ऐसे में प्रशासन की यह कार्रवाई न केवल कानून व्यवस्था के लिहाज से जरूरी है, बल्कि समाज की सुरक्षा के लिए भी अहम कदम मानी जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसी कार्रवाई लगातार होती रही, तो गांवों में फैल रहे नशे के कारोबार पर लगाम लगाई जा सकती है। हालांकि कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि जब कार्रवाई होती है तब तो सब सक्रिय हो जाते हैं, लेकिन नियमित निगरानी और स्थायी समाधान भी उतना ही जरूरी है।
आबकारी विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में जिले के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी इसी तरह की सघन कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा।
मनेश पत्रकार आपसे पूछता है…
क्या आपके इलाके में भी अवैध शराब का धंधा चल रहा है और क्या वहां प्रशासन की नियमित कार्रवाई होती है?
कमेंट में अपनी राय जरूर लिखें, ताकि सच सामने आ सके और कार्रवाई और तेज हो सके।

