सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम द्वारा जिले के विकासखंड जुन्नारदेव के दमुआ नगर के सीनियर बालक छात्रावास के अधीक्षक (प्राथमिक शिक्षक) श्री बबलू बानवंशी को जारी कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर समाधानकारक नहीं होने पर श्री बानवंशी की एक वेतन वृध्दि असंचयी प्रभाव से रोकी जाने के आदेश पारित किये गये हैं तथा दण्डादेश जारी कर प्रकरण समाप्त कर दिया गया है । यह कार्यवाही म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के अंतर्गत की गई है ।


