शासकीय आई.टी.आई.छिंदवाड़ा में गत दिवस कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में पॉलीटेक्निक कॉलेज के श्री रोहित शाह और सीएम राइज स्कूल गुरैया छिंदवाड़ा के काउंसलर श्री चंदू विश्वकर्मा द्वारा आवेदकों को कैरियर के विषय में मार्गदर्शन दिया गया ।
जिला रोजगार अधिकारी सुश्री माधुरी भलावी ने बताया कि कैरियर काउंसलिंग के दौरान श्री शाह ने नई टेक्नोलॉजी और काउंसलर श्री विश्वकर्मा ने विभिन्न कैरियर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर आई.टी.आई.छिंदवाड़ा के श्री मानेगुर्दे, श्री राठौर, प्लेसमेंट ऑफिसर श्री शिव कुमार सनोडीया, श्री प्रकाश गेडाम और जिला रोजगार कार्यालय के श्री आलोक चौधरी उपस्थित थे ।


