आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलौने-आलमारी कुर्सी सहित जरूरत की सामग्री भेंट की
महिला एवं बाल विकास आंगनवाड़ी केंद्र 4 बोरगांव में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को जीडीएस ग्रुप कंपनी बोरगांव के सौजन्य से अलमारी, कुर्सी, चटाई खिलौने सहित 10 जरूरत की सामग्री भेंट की
इस दौरान जीडीएस ग्रुप के साधन बेनर्जी वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि व्यक्ति द्वारा अर्जित की जाने वाली पूंजी में से कुछ अंश धर्माथ सेवा में खर्च करने से एक-दूसरे का मनोबल बढ़ता है। सभी धर्मार्थ बंधु को आगे लाने के लिए ऐसे आयोजन की अहम भूमिका होती है।
सरपंच पंकज दातार कर ने कहा कि बच्चो को अच्छी शिक्षा व अच्छा माहौल मिले इसके लिए महिला बाल विकास आंगनबाड़ी केंद्रो को जेडीएस ग्रुप कंपनी बोरगांव के द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है। एवं दिल खोलकर जरूरत की सामग्री आंगनबाड़ी को भेंट की।
इस मौके पर सुपरवाइजर निशा पुरिया आगंनबाड़ी कार्यकर्ता शिप्रा खुलगे, जयमाला मडके , सुरेखा रंगारे, लता बोबडे, नलिनी घोर मारे, सहायिका ग्राम पंचायत सरपंच पंकज दातरकर , उपसरपंच घनश्याम कालबांडे सचिव पंच गण आदि मौजूद थे।


