छिन्दवाड़ा के चाँद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लालगाँव में शिवरात्रि पर्व के दौरान शोभायात्रा रोककर दंगा करने की नीयत से गाली-गलौच,मारपीट और पथराव कर जिले के सौहार्द को बिगाड़ने का कृत्य करने वाले कुछ दंगाई मुस्लिम युवकों पर उचित कार्यवाही हेतु हिन्दू जागरण मंच ने आज संपन हुई शोभायात्रा के दौरान एसपी विनायक वर्मा के नाम चाँद थाना टीआई दुबे जी को ज्ञापन सौंपकर शासन से मांग की है की लालगाँव में स्थाई पुलिस चौकी बनाई जाये और क्षेत्र में व्याप्त असामाजिक गतिविधि और अवैध कारोबार पर रोक लगाई जाए दंगाई युवकों पर उचित कार्यवाही कर उपद्रवी युवकों के पूर्व घटित अपराधों की समीक्षा कर राष्ट्र सुरक्षा अधिनियम(रासुका) लगाई जाए साथ ही उनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्यवाही की जाये ज्ञापन सौपते समय हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक चीकू पाल,अजय विश्वकर्मा,सह संयोजक तरुण दुबे,आदर्श साहू,संदीप यादव,रमेश साहू सहित अन्य उपस्थित रहे


