छिंदवाड़ा:- ग्राम पंचायत चिखलीकला में आज के के एफ संस्था जो कि निरंतर तीन वर्षों से समाज सेवा और अन्य सामाजिक विषयों पर काम कर रही है संस्था द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किसान हित में किया गया कार्यक्रम को संबोधन करते हुए कुलदीप बैध द्वारा किसानों को खाद बीज और फसलों में होने बाले रोगों के विषय मे बताया और फसलों में रोगों पर रोकथाम कैसे कर सकते है इस विषय पर किसानो को विस्तृत जानकारी दी। फाउंडेशन के प्रोजेक्ट हेड यश चौबे ने कार्यक्रम में किसानों को संगठित होकर खेती को लाभ का धंधा कैसे बनाया जा सकता है इस विषय पर किसानों से परिचर्चा की। संस्था के सोनू विश्वकर्मा ने किसानो को एफ पी ओ से जुडकर कैसे खेती से कैसे लाभ ले सकते है और सरकार ओर संस्था की महत्वकांक्षी योजना पर प्रकाश डाला। छिंदवाड़ा की समाज सेवी ओर कीर्तिज़ केयर फाउंडेशन के के एफ छिन्दवाड़ा की संरक्षक प्रोफ़ेसर ब्रॉउन ने अपने आशीष वचन में के के एफ संस्था के बारे में बताया साथ ही ग्रामीणों से नशामुक्ति घरेलू हिंसा और किसानों के लिए एफ पी ओ विषय पर ग्रामीणों ओर किसानों से चर्चा की । कार्यक्रम सरपंच अन्य पंचायतों के सरपंच ग्रामीण ओर महिलाएं और किसान के अलावा ललित लोखंडे रिया चौबे रामेश्वर रावत एवं देवकी इंदुलकर आदि उपस्थित थे।


