![]() |
जिला जेल में साध्वी प्रतिमा बहन का सत्संग:-
February 24, 2023
0
जिला जेल में साध्वी प्रतिमा बहन का सत्संग:-
छिंदवाड़ा. केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की मंशा अनुसार कैदियों का जीवन उन्नत करने के उद्देश्य से , नशे से सावधान रहने , मानसिक तनाव दूर करने , परहित के गुण विकसित करने , धर्मपरायण रहने , अपराध से तौबा करने के निमित्त कई कार्यक्रम सम्पन्न होतें हैं। इसी कड़ी में परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की कृपापात्र शिष्या साध्वी प्रतिमा बहन का प्रतिमाह सत्संग आयोजन सम्पन होता है। आज जिला जेल में निवासरत लगभग 750 बंदी और 150 कर्मचारियों ने सत्संग का लाभ लिया । साध्वी बहन ने बताया कि आप सब लोग इसे जेल ना समझें। यह एक तपस्या स्थली है । अपना मन ईश्वर में लगाए । विपरीत परिस्थिति हमेशा नहीं रहती । जब भी मानसिक पीड़ा हो , दु:ख हो तो भगवान श्री कृष्ण और भगवान श्री राम का जीवन चित्रण याद करें । भगवान श्री कृष्ण का जन्म जेल में ही हुआ । जब उनके जन्म की भविष्यवाणी उनके मामा कंस ने सुनी तो उनके पूज्य माता पिता को कारगार में डाल दिया ; उनके 7 भाइयों की पटक - पटक कर हत्या कर दी । उनका लालन- पालन गोकुल में हुआ । फिर उनके मामा ने उनकी हत्या करने के लिए धोखे से मथुरा बुलाया । वहाँ उन्होंने कंस का वध किया । फिर परिस्थिति ऐसी बनी कि उनको मथुरा भी छोड़ना पड़ा । उन पर रण छोड़ कर भागने का आरोप लगा , माखन चोरी का आरोप लगा , मणि चोरी का भी आरोप लगा महाभारत युद्ध में लाखों लोगों की मौत का आरोप भी उनके सिर ही आया । जब उनका जन्म हुआ तब कोई हँसने वाला नही था और जब शरीर छोड़ा तब कोई रोने वाला नहीं था । आप सब के या हमारे जीनव में ऐसा दु:ख है क्या ?? नही तो फिर क्यों उदास हो , क्यो दुखी हो ? ईश्वर का कीर्तन करें , नाम जप करें , परिस्थितियाँ हमेशा बदलते रहती हैं । सत्संग सुनकर बंदियों के आंसू निकल आये । फिर हरि नाम के कीर्तन से पूरा जेल झूम उठा । सभी ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की एवं साध्वी बहन से पुनः आने का आग्रह किया । इस प्रकार के सत्संग आयोजन देश की 1401 जेलों में सम्पन्न हो रहे है । दैवीय कार्य मे साध्वी रेखा बहन ,चेतना बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरूकुल की संचालक दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , सुजीत सूर्यवंशी , सिंधी समाज के महेश चुगलानी ,विनय सनोडिया m r पराडकर अशोक मोरे , महिला समिति से दीपा डोडानी , छाया सूर्यवंशी , डॉ. मीरा पराडकर , मीना गोधवानी , नेहा सिंह आदि ने उपस्थित दर्ज की ।
Tags


