कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठन रहे मौजूद
हर्रई//पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रानी माधवी शाह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, ब्लॉक महिला कांग्रेस प्रभारी अंगूरी नागवंशी तथा ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा श्रीमती सरला परतेती के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी
नीतियों तथा मध्यप्रदेश में बढ़ता भ्रष्टाचार, आसमान छूती महंगाई, जिले में नाबालिग से सामूहिक दुराचार , किसान आत्महत्या एवं निरंकुश शासन, बढ़ती बेरोजगारी, समय पर वृद्धजनों को पेंशन ना मिलना तथा इन सबके बावजूद सरकार के मुखिया का लगातार घोषणाओं पर घोषणा करते जाना, जेसी प्रमुख समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हर्रई द्वारा बस स्टैंड में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया तथा भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
![]() |



