राष्ट्रीय आयुष मिशन आयुष विभाग म.प्र.शासन के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय निशुल्क आयुष मेला का आयोजन जिला आयुष अधिकारी छिंदवाडा डॉ भदाडे के आदेशानुसार नगरपालिका परिषद पांढुरना में किया गया। शिविर में प्रमुख अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष संदीप जी घाटोड़े , उपाध्यक्ष ताहिर पटेल, नेता प्रति पक्ष महेन्द्र घोड़े, श्रीमती वैशाली महाले प्रदेश महामंत्री , उज्जवल सिंह चौहान प्रदेश महासचिव, समस्त सभापति एवं पार्षद गण खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश गोन्नाडे़ की उपस्थिति मे दीप प्रज्जवलन , धनवंतरी एवं संत रविदास पूजन के साथ किया गया। आयुष विभाग द्वारा अतिथि का स्वागत पुष्प माला से कर अतिथियों को औषधि पौधों का वितरण कर औषधि पौधों का महत्व बताया गया। साथ ही आयुष विभाग द्वारा आयुष विभाग की योजनाएं वैध आपके द्वार , दैनिक जीवन में योगा महत्व,योग प्रदर्शन, पोषण वाटिका, आयुष की विभिन्न पद्धति आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक उपचार की जानकारी दी गई।शिविर में नोडल अधिकारी डॉ सीमा बेले, डॉ चंद्रशेखर तिजारे, डॉ अर्चना देशमुख, डॉ निलिमा तिजारे, डॉ रश्मि मानकर, डॉ उमेश कड़वे, डॉ संदीप जैस्वाल, डॉ सचिन खंडार, डॉ चंद्रिका सूद, डॉ मोनल अरोरा के साथ आयुष संस्थाएं मारुड चिचखेडा,मोरडोंगरी, बड़ चिंचोली,चांगोबा, धनोरा, के समस्त स्टाफ ने सेवाए दी।
साथ ही आस्था नर्सिंग कॉलेज , एवं सत्यम पैथालॉजी के द्वारा रोगियों की ब्लड प्रेशर, 223 मरीजो की शुगर, पैरामीटर की जांच की गई।शिविर में आयुर्वेदिक पद्धति से 365 एवं हौम्योपैथिक पद्धति से 313 कुल 678 मरिजो का उपचार किया गया।मंच संचालन प्रियंका करदाते, धनश्री नखाते के द्वारा एवं कार्यक्रम के अंत में आयुष की जानकारी, आभार प्रदर्शन डॉ चंद्रशेखर तिजारे द्वारा किया गया।


