छिंदवाड़ा:- मिक्स मार्शल आर्ट छिंदवाड़ा के सचिव कमलेश पवार और डब्ल्यू एम सी (WMC) ऑल इंडिया के सर्टिफाईड जज और रेफरी ने बताया की डब्ल्यू एम सी (WMC) से ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए छिंदवाड़ा जिले से रोनिका उइके, किरण उइके, ममता परानी, वैष्णवी दुबे, उत्पन्ना उइके, रहनुमा अंसारी, मेघा वानखेडे 7 खिलाड़ियों का चयन किया गया यह ऑल इंडिया टूर्नामेंट इंदौर में दो फरवरी से पांच फरवरी तक चलेगा| डब्ल्यू एम सी (WMC) ऑल इंडिया टूर्नामेंट में जीतने वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में छिंदवाड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगे | मिक्स मार्शल आर्ट छिंदवाड़ा के अध्यक्ष खेल अधिकारी कोच व प्रशिक्षक ने इस अवसर पर बहुत-बहुत बधाइयां व शुभकामनाएं दी |


