आतिशबाजी व बैंड बाजे के साथ माँ का जयकारा लगाते हुए निकली चुनरी यात्रा।
गुढ़ी अम्बाड़ा ---- चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर मां काली मंदिर समिति बालकराम दफाई(गुढ़ी) एवं ग्रामीणों के द्वारा मंगलवार की शाम 6:00 बजे विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। शानदार आतिशबाजी करते हुए एवं डीजे वा बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते हुए चुनरी
यात्रा मां काली मंदिर बालकराम दफाई से होकर खेड़ापति मंदिर हनुमान दफाई व दुर्गा माता मंदिर अंबाड़ा होते हुए मां हिंगलाज का जयकारा लगाते हुए मां हिंगलाज के दरबार में पहुंचकर 151फिट की चुनरी माँ हिंगलाज को अर्पित की गई एवं पूजन पाठ के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।
![]() |



