हर्रई --शासकीय कॉलेज हर्रई में विगत दिनों b.a. फर्स्ट ईयर और बी.एस.सी फर्स्ट ईयर का रिजल्ट आया है जिसमें छात्रों के द्वारा जो ऑनलाइन मार्कशीट निकाली गई है ज्यादातर छात्रों की मार्कशीट में अंक ही चढ़कर नहीं आए हैं जिससे छात्र उत्तीर्ण है या अनुत्तीर्ण है पता ही नहीं चल पा रहा है यह लापरवाही यूनिवर्सिटी की ओर से हुई है जिसको लेकर के शासकीय महाविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि विक्रम डेहरिया एवं छात्रों के द्वारा कुलपति के नाम ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा गया और विरोध प्रदर्शन कर कॉलेज बंद कराया गया सभी छात्रों की उपस्थिति में मांग रखी गई कि जो रिजल्ट में त्रुटियां हुई हैं उसमें यूनिवर्सिटी जल्द से जल्द सुधार करें अगर सुधार नहीं करते हैं तो सभी छात्र छात्राएं रोड पर उतारकर रोड पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसका जबाबदार शासन-प्रशासन होगा ऐसी मांग छात्रों एवं सांसद प्रतिनिधि विक्रम डेहरिया के द्वारा की गई जिसमे nsui आई.टी.सेल अध्यक्ष सुभाष डेहरिया, अनमोल,रामे, बंटी एवं सेंकडो छात्र छात्राए उपस्थित रहे


