चुनरी यात्रा का हुआ जगह-जगह स्वागत
डीजे की धुन पर नाचते रहे भक्त
जुन्नारदेव गुडी अंबाड़ा :-गत 27 मार्च को शाम 5:00 बजे दिव्यनगर गुड़ी क्षेत्र के भक्त जनों ने 21 मीटर की चुनरी माता हिंगलाज को चढ़ाई इस दौरान निकली इस चुनरी यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ इस दौरान भक्तजन जहां माता के जयकारे लगा रहे थे वहीं दर्जनों भक्त डीजे की धुन पर नाच रहे थे
ज्ञात रहे कि वर्तमान समय नवरात्र का है इस दौरान भक्तजन उन्हीं कार्यों को कर रहे हैं जिस पर माता प्रसन्न हो जाए एवं आशीर्वाद प्रदान कर दें इस दौरान भक्त प्रात: स्नान कर मंदिरों में जा जहां पूजा अर्चना कर रहे हैं वहीं कई गांव के लोग चुनरी भी चड़ा रहे हैं
21 मीटर चुनरी चढ़ाई
इसी कार्यक्रम में दिव्य नगर गुड़ी के भक्तजन गत 27 मार्च को शाम 5:00 बजे कामेश्वर महादेव मंदिर से 21 मीटर चुनरी माता हिंगलाज को चढ़ाने निकली इस दौरान चुनरी को हनुमान दफाई माता मंदिर ले गए जहां भक्तों ने पूजा पाठ की
भक्तजन नाचते रहे
सनद रहे कि जब क्षेत्र से हिंगलाज मंदिर जाने चुनरी यात्रा रवाना हुई तो उस दौरान भक्तजन जहां माता के जयकारे लगाते रहे वहीं दर्जनों भक्त बज रहे डीजे की धुन पर नाचते रहे
जगह-जगह हुआ स्वागत
दिव्यनगर गुढ़ी से निकली यह चुनरी यात्रा जब मां हिंगलाज के दरबार पहुंची तो इस दौरान इस चुनरी यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ
इनका रहा सहयोग
चुनरी यात्रा में सर्व श्री हेमराज पवार, अविनाश पाठक, प्रिंस सेंगर, मुनमुन राय, राजू वर्मा, राजेश तायवाड़े, योगेश सूर्यवंशी, सुधीर यादव, योगेश राय, विजय खडसे, नीलू खडसे, जीत अहिरवार, हिरेश राय, राहुल केवट, अन्नू यादव, निलेश खडसे एवं दीपक बंडेवार का अच्छा योगदान रहा जिसके चलते यह चुनरी यात्रा शत-प्रतिशत सफल रही


