परासिया सरपंच संघ ने जनपद सी ई ओ को दिया ज्ञापन
परासिया : बुधवार 29 मार्च को परासिया सरपंच संघ ने जनपद सीईओ रविकांत उके को ज्ञापन देकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गए हैं। सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्भय सिंह यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के 23 हजार सरपंच अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। मध्य प्रदेश में सचिव और रोजगार सहायक हड़ताल पर है, अब सरपंच हड़ताल में चले जाने के कारण पंचायत के कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं। मध्यप्रदेश में 1993 में पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई थी व्यवस्था के अंतर्गत सरपंचों को व्यापक अधिकार और कर्तव्य सौपे गए थे । लेकिन मध्य प्रदेश की सरकार ने इस पंचायती राज व्यवस्था ने अनेक बदलाव की है, जिससे सरपंच ग्राम पंचायतों में समुचित विकास नहीं करा पा रहे हैं। प्रदेश सरपंच संघ ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को अवगत करा दिया था, लेकिन 11 सूत्रीय
 |
|
मांगों पर अभी तक कोई निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा सरपंचों के हित में नहीं लिया गया, इसलिए प्रदेश भर के सरपंच अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। परासिया सरपंच संघ के अध्यक्ष राजू पवार ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को प्रदेश सरकार द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है। सरपंचों को पंचायती राज के माध्यम से मिले अधिकारों का हनन हो रहा है ।सरपंच संघ के सचिव मोहन कहार ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती राज अधिनियम व्यवस्था में बदलाव लाना चाहती है जिससे सरपंचों को ग्राम पंचायत स्तर पर. गए अधिकारो को सरकार छीन रही है । जिसे प्रदेश के सरपंच गण ऐसा नहीं होने देंगे। प्रदेश शासन द्वारा 15 वे वित्त आयोग की राशि में टाइट, अनटाइट के नियम लागू होने से पंचायत में विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे हैं। इसके अलावा मनरेगा, पीएम आवास योजना मे बदलाव किए जाने से सरपंच परेशान हैं। सरपंचो द्वारा पंचायत की मासिक बैठक और ग्राम सभा के प्रस्ताव अनुसार निर्माण कार्य कराने में सफल नहीं हो पा रहा है, इन सभी समस्याओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सरपंच संघ के नेतृत्व में जनपद पंचायत परासिया के सरपंच भी अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गए हैं। जनपद सीओ को ज्ञापन देने वाले सरपंचों में अरुण कुमार नवेद, भारती उइके, चित्र डेहरिया, अखिलेश कुमरे ,रामखिलावन, सावित्री पवार ,गणेश विश्वकर्मा ,सुप्रिया पंदराम, सुदामा धुर्वे ,दीपिका बेलवंशी, जय कुमार पवार ,तुलसराम उइके, राधा कवरेती, पार्वती डेहरिया ,पुनाराम उइके, रिंकू डेहरिया ,गीता कुडोपा, सतीश सूर्यवंशी ,लक्ष्मी भलावी, कुसमा मस्कोले, संतलाल कहार ,मिथिला अंगारे, सीमा धुर्वे, सहित अन्य सरपंच गण ने ज्ञापन सौंपा है