मुंगनापार मे पंडित विवेक शास्त्री द्वारा शिव महापुराण के पंचम दिन रिद्धि सिद्धि का विवाह संपन्न
मुंगनापार ग्राम मे नरसिंहपुर से आए पंडित विवेक शास्त्री के द्वारा शिव महापुराण 23 मार्च से दुर्गा मंदिर के प्रांगण में किया जा रहा है जिसमें कथा प्रवचन के दौरान शिव भक्ति और शिव महिमा के अलग-अलग दृश्य का वर्णन प्रतिदिन किया जा रहा है कथा प्रवचन के चौथे दिन शिव पार्वती का विवाह और पंचम दी गणेश रिद्धि सिद्धि का विवाह संपन्न हुआ जिसमें श्रोता ने भरपूर आनंद लेते भी झूम झूम कर नाचे कथा प्रवचन कर्ता ने नवरात्रि के अंतिम दिवस को भंडारे के साथ कथा समापन होने के बाद बताइए और दुर्गा मंदिर समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि इस ग्राम में विगत 4 वर्षों से भागवत कथा का अवसर प्राप्त होते हुए इस पांचवें वर्ष भी शिव महापुराण किया जा रहा है जिसके लिए सभी ग्राम के लोग का आभार व्यक्त करता हूं
कथा के माध्यम से आज गणेश और रिद्धि सिद्धि के विवाह से समस्त जनता को एक सुंदर संदेश माता पिता की सेवा के लिए पहुंचाया गया जिसमें भगवान गणेश ने समस्त पृथ्वी की परिक्रमा न करते हुए माता-पिता की परिक्रमा सात बार कर फल प्राप्त करने के बाद भी इसी प्रकार जन जन तक संदेश पहुंचाया की सभी लोग मां बाप की सेवा कर ले और आशीर्वाद प्राप्त करें
![]() |




