![]() |
अपर कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया ने बताया कि जिले के विकासखंड अमरवाड़ा के सेक्टर सोनपुर में सम्मिलित 11 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अमरवाडा के श्री नितिन ब्रम्हे को सेक्टर अधिकारी और उपयंत्री जनपद पंचायत अमरवाड़ा श्री महेन्द्र बघेल को सहायक सेक्टर अधिकारी, सेक्टर बड़ेगांव में सम्मिलित 12 ग्राम पंचायतों में सी.डी.पी.ओ.अमरवाडा कु.करुणा साहू को सेक्टर अधिकारी और बी.ई.ओ.अमरवाड़ा श्री नारायण परतेती को सहायक सेक्टर अधिकारी, सेक्टर बारहहीरा में सम्मिलित 13 ग्राम पंचायतों में सहायक प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अमरवाडा श्री आर.के.पाठक को सेक्टर अधिकारी और श्री रघुनाथ वर्मा को सहायक सेक्टर अधिकारी, सेक्टर तेन्दनी माल में सम्मिलित 9 ग्राम पंचायतों में सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्री संगीत देशमुख को सेक्टर अधिकारी और कनिष्ठ लेखाधिकारी श्री चंदन अयोधी को सहायक सेक्टर अधिकारी, सेक्टर खामी में सम्मिलित 13 ग्राम पंचायतों में संकुल प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाडा श्री के.एल.धुर्वे को सेक्टर अधिकारी और बी.ए.सी. अमरवाडा श्री सत्येन्द्र जैन को सहायक सेक्टर अधिकारी, सेक्टर घोघरी में सम्मिलित 9 ग्राम पंचायतों में अनुविभागीय अधिकारी जलसंसाधन उपसंभाग अमरवाडा श्री राहुल बोरकर को सेक्टर अधिकारी और उप यंत्री श्री बी.आर.पराडकर को सहायक सेक्टर अधिकारी तथा सेक्टर जुंगावानी में सम्मिलित 4 ग्राम पंचायतों में उपायुक्त सहकारिता श्री जी.एस.डेहरिया को सेक्टर अधिकारी और श्री दुजलाल भलावी को सहायक सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है । इसी प्रकार नगरीय निकाय अमरवाड़ा के सेक्टर अमरवाड़ा में सम्मिलित 7 वार्डो में उपयंत्री नगरपालिका अमरवाडा सुश्री श्रुती शुक्ला को सेक्टर अधिकारी और श्री जितेन्द्र गौर को सहायक सेक्टर अधिकारी तथा सेक्टर अमरवाड़ा में सम्मिलित 8 वार्डो में उपयंत्री नगरपालिका अमरवाडा सुश्री श्रुती शुक्ला को सेक्टर अधिकारी और श्री राकेश सरेयाम को सहायक सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है ।


