जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरपालिक निगम व जिले के सभी नगरीय निकायों के वार्डो में मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखा व सुना गया
![]() |
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना तिवारी रिछारिया ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय के वीडियो कॉफेसिंग कक्ष में अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, प्रशासक वन स्टॉप सेंटर सुश्री राना परवीन खान, पूर्व पार्षद श्रीमती प्रीति बिसेन, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारियों/कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखा और सुना ।
इसी प्रकार जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू के मुख्य आतिथ्य में छिंदवाड़ा नगर के पातालेश्वर में चौरा बाबा के पास आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा और सुना गया । इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री शेषराव यादव, अन्य जनप्रतिनिधि, आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह, अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।


