प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस पर आज प्रदेश में 23 हजार 360 पौधों का रोपण किया गया। इसी तारतम्य में छिंदवाड़ा नगर के वार्ड क्रमांक-47 की प्रियदर्शिनी कॉलोनी की शिव वाटिका में 300 पौधों का रोपण किया गया । इस अवसर पर इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू व श्री शेषराव यादव, अन्य जनप्रतिनिधि, आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह, अन्य अधिकारी/कर्मचारी और नागरिकों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक पौधों का रोपण किया। इसी प्रकार जिले के नगरीय निकाय पांढुर्णा के शंकर नगर वार्ड की शिव वाटिका में भी महिला जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने 108 पौधों का रोपण किया ।