स्वयंसेवक एवं सेविका ग्राम में चलाएंगे जन जागरूकता अभियान
जुन्नारदेव ---- राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्रा इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत दातलावादी एवं जुन्नारदेव विशाला में 16 मार्च से जिला संगठक एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वाय के शर्मा सर के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया।
यह शिविर कार्यक्रम अधिकारी छात्रा इकाई डॉ रश्मि नागवंशी एवं कार्यक्रम अधिकारी की छात्र इकाई डॉ एसके शेण्डे के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया। मां सरस्वती के पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन डॉ शर्मा सर ने किया और स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को सात दिवसीय शिविर के दौरान नवाचार करने की प्रेरणा दी। श्रम, सेवा और सहयोग से सेवा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉक्टर रश्मि नागवंशी कार्यक्रम अधिकारी ने शिविर में 7 दिनों तक किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य के अंतर्गत स्वयं सेवक एवं सेविकाओं द्वारा ग्रामों में स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान, पॉलिथीन मुक्त अभियान, सिकल सेल, एनीमिया जागरूकता अभियान, बाल संरक्षण, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता अभियान आदि दातलावादी एवं जुन्नारदेव विशाला मे चलाया जाएगा।
डॉक्टर संगीता वाशिंगटन ने कहा कि एकता एवं अनुशासन में रहकर शिविर में कार्य करें। एकता और अनुशासन ही एक व्यक्ति की सही पहचान बताते हैं। डॉ एसके शेण्डे ने शिविर दिनचर्या से अवगत कराते हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


