नागलवाड़ी उमरेठ तहसील की ग्राम पंचायत पटपड़ा में बुधवार को डां अम्बेडकर समता विकास समिति का गठन किया गया जिसमें जिले के पदाधिकारी डां.सी.एल.गेडाम,एस.वी. सोनटक्के,ज्ञानेश्वर गजभिए, डी.आर.मोटघरे पुर्व जिला पंचायत सदस्य सताप शाह उइके वरिष्ठ समाजसेवी डूपेन्द्र ढोके की मोजुदगी में ग्राम पटपड़ा में डां अम्बेडकर समता विकास समिति का गठन किया गया जिसमें मोहन मेश्राम को समिति अध्यक्ष मुकेश यदुवंशी को उपाध्यक्ष दिनेश सुर्यवंशी को सचिव अमित निकोसे को कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त करते हुए कार्यकारिणी सदस्य में,मिथुन बंशकार शिव निकोसे श्रीमती रंजिता निकोसे श्रीमती शंकुन मेश्राम लोकेश अहिरवार राजेश मंदरे गनेश धुर्वे घनश्याम कुमरे राकेश ढोके अनोज उइके सहित अन्य पद अधिकारी की उपस्थिति में डां अम्बेडकर समता विकास समिति शाखा पटपड़ा में निक्त किया गया सभी पदाधिकारियों को इष्ट मित्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कि है


